उज्जैन। पिछले दो महीनों से लॉकडाउन किया गया है और ऐसी स्थिति में सुरक्षा कर रहे पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं. दिन रात पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे है ताकि हर कोई इस संक्रमण से बचा रहे. वहीं लोगों की सेवा करते-करते पुलिसकर्मियों को तनाव मुक्त करने के लिए और काम के प्रति उन्हें जागरुक बनाए रखने के लिए शहर के एसपी ने एक मोटिवेशनल काम शुरू किया है, जिसका आज पहला दिन था.
उज्जैन में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन ने इसे रेड जोन में ही रखा है. वहीं इस दौरान भी स्वास्थ्य विभाग और पुलिसकर्मी दोनों अपनी जान जोखिम में डालकर आम जनता की सेवा कर रहे हैं और अपने कर्तव्यों का पालन करते नजर आ रहे है. यहीं नहीं बल्कि कोरोना संक्रमण के चलते उज्जैन के एक टीआई अपनी जान गवा भी चुके हैं. इसी के साथ दो पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं.