उज्जैन। कांग्रेस विधायक रामलाल मालवीय ने घट्टीया विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. विकास खंड स्तर की बैठक में क्षेत्रीय विधायक ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर क्षेत्र में विकास कार्यों की जानकारी ली.
विधायक ने अधिकारियों के साथ की बैठक, विकास कार्यों की ली जानकारी
विधायक रामलाल मालवीय ने क्षेत्र के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में विधायक ने घट्टीया विधानसभा के विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की जानकारी ली.
घट्टीया जनपद कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में विधायक रामलाल मालवीय के सामने विभाग के अधिकारी आधी-अधूरी जानकारी लेकर पहुंचे. जिस पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जन कल्याण योजना का लाभ सभी को मिलना चाहिए.
विधायक रामलाल मालवीय ने बताया कि क्षेत्र में आधे-अधूरे कार्य और जो नए कार्य होने हैं, उसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने सारा विकास कार्य तय समय के अंदर पूरा करें. इसके अलावा बैठक में तहसीलदार को खतौनी की नकल समय पर किसानों को उपलब्ध कराने की बात कही.