मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों की मांग को लेकर धरने पर बैठे विधायक, मांग पूरी नहीं होने पर धरना जारी रखने की चेतावनी - corona in ujjain

उज्जैन जिले के तराना से विधायक महेश परमार कलेक्टर कार्यालय के सामने अपने पांच कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए. उनकी मांग है कि, किसानों के गेहूं खरीदी का दायरा बढ़ाया जाए, दूध सब्जी की बिक्री सुचारू रूप से हो, गेहूं तोलने के लिए गांव के पास ही केंद्र आवंटित हो.

MLA Mahesh Parmar  sitting on dharna demanding farmers' demands
किसानों की मांग को लेकर तराना विधायक महेश परमार धरने पर बैठे

By

Published : May 2, 2020, 1:51 PM IST

उज्जैन। जिले के तराना से विधायक महेश परमार अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने किसानों के गेहूं खरीदी का दायरा बढ़ाने, किसानों के दूध सब्जी की विक्रय को सुचारू रूप से चलाने, गेहूं तोलने के लिए गांव के पास ही केंद्र आवंटित किए जाने, सहित कई अन्य मांग की हैं. विधायक परमार का कहना है कि, जब तक शासन- प्रशासन का कोई अधिकारी उन्हें उनकी मांगों को लेकर संतोषप्रद जवाब नहीं देता, तब तक यह धरना जारी रहेगा.

उन्होंने कहा कि, लॉकडाउन के चलते किसानों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं शासन-प्रशासन की मनमानी के चलते कोराना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसके चलते जिले में कोरोना संक्रमित की मृत्यु दर सबसे ज्यादा बनी हुई है, जो कि चिंता की बात है. किसान अपनी फसल बेचने मंडी तक नहीं जा पा रहे हैं. जिससे किसानों को परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details