उज्जैन। जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. दिन दहाड़े शहर के कई स्थानों पर वारदात को अंजाम दे रहे है. तीन बत्ती चौराहे के पास संचालित बैग की दुकान का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि कुछ बदमाश दुकान के कर्मचारी को चाकू की नोक पर अपने साथ ले जा रहे हैं, जिस पर दुकान मालिक बदमाशों से मिन्नते करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं.
क्या है पूरा मामला ?
घटना शनिवार दोपहर की है. तीन बत्ती चौराहे के पास व्यापारी मुर्तजा अली नामक बुजुर्ग की दुकान है. उन्हीं की दुकान पर 20 वर्षीय युवक राजा अहिरवार काम करता है. राजा से किसी बात की दुश्मनी को लेकर तीन बदमाश दुकान पर पहुंचे. यहां उन्होंने दुकान में घुसकर पहले राजा से झूमाझटकी की. इसके बाद उसे ले जाते वक्त जब दुकान मालिक ने उन्हें रोका, तो बदमाशों ने चाकू निकाल लिया. इस पर बुजुर्ग ने मिन्नतें की, तब जाकर बदमाश भागे. हालांकि राजा को बदमाश लेकर गए. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
चाकू की नोक पर दादागिरी करते बदमाश CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी - वारदात को अंजाम
उज्जैन जिले में दिनदहाड़े चाकू की नोक पर दादागिरी करते बदमाश सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए है, जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं.
चाकू की नोक पर दादागिरी
एडवोकेट के घर दिनदहाड़े चोरी, CCTV में कैद करतूत
पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात
पूर्व में भी इसी रोड पर कुछ बदमाशों ने चाकू बाजी की घटना की थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. आए दिन इस एरिया में लूट और चोरी जैसी घटनाएं सामने आती रहती है.