मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएए देश के इतिहास और संस्कृति के खिलाफ है- मंत्री जयवर्धन सिंह

उज्जैन में प्रशासन ने 40 सालों से अवैध कब्जे की जमीन को भू-माफियाओं से मुक्त करा लिया है. वहीं निजी कार्यक्रम में उज्जैन पहुंचे मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि सीएए देश के इतिहास और संस्कृति के खिलाफ है.

minister-jayawardhan-singh-told-the-caa-against-the-countrys-culture
मंत्री जयवर्धन सिंह ने सीएए को बतया देश की संस्कृति के खिलाफ

By

Published : Jan 7, 2020, 4:23 PM IST

उज्जैन। स्थानीय प्रशासन भू-माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. शहर में 40 सालों से बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है, जिसे लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाते अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. वहीं एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने उज्जैन पहुंचे मंत्री जयवर्धन सिंह का काफिला रोककर प्रवासियों ने कार्रवाई रुकवाने के लिए गुहार भी लगाई, लेकिन जयवर्धन सिंह ने कोर्ट का आदेश बताते हुए कार्रवाई को जारी रखा है.

मंत्री जयवर्धन सिंह ने सीएए को बतया देश की संस्कृति के खिलाफ


इस दौरान मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन भूमाफियाओं के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई कर रहा है, मैं मानता हूं कि हम उन्हें कार्रवाई करने दें. वहीं सीएए को लेकर उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश के इतिहास और संस्कृति के खिलाफ है. मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि किसी गरीब का मकान तोड़ा गया है. मूल बात यह कि यह अभियान भू-माफिया के खिलाफ है और किसी भी अवैध कॉलोनी को छोड़ा गया तो मुझे जानकारी दें. वहीं मंत्री जयवर्धन सिंह ने उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर सहित अन्य मंदिरों की पूजा अर्चना की.


वहीं अतिक्रमण विरोधी अमले ने भारी पुलिस बल के साथ 40 करोड़ से अधिक की सरकारी जमीन को भू-माफियाओं से आजाद करवाया. पिछले कई सालों से अतिक्रमणकारियों ने इस पर कब्जा कर रखा था, जिसे लेकर प्रशासन ने कई बार जमीन को खाली करने का नोटिस भी जारी कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details