उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के आंगन में महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों में बड़ा जोश व उत्साह देखने को मिलता है. बाबा महाकाल के आंगन में भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह और मंदिर प्रबंधक समिति के बीच महाकाल प्रवचन हाल में बैठक संपन्न हुई, यहां विगत वर्षों की तैयारियों को पर विशेष जोर दिया गया. तमाम पुजारी, पुरोहितों की ओर से शासकीय अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक दिया गया.
दर्शन व्यवस्था होगी शुरू
महाकाल मंदिर अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महाशिवरात्रि एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर होता है. खासकर उज्जैन की बात करें, तो मंदिर प्रबंधक समिति के सभी लोग पुजारी, पुरोहित व शासकीय विभाग के सभी लोग शिवरात्रि की बैठक में शामिल हुए थे. जिसमें पिछली बार की शिवरात्रि की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई है. अब जो आने वाली शिवरात्रि है, उसमें क्या बदलाव लाना है, सबके फीडबैक लिए गए हैं. एरिया मंदिर में भी विस्तारीकरण को लेकर काम चल रहा है, तो सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सोमवार को दोबारा बैठक कर डिसीजन लिया जाना है. वहीं भस्म आरती के लिए भी शिवरात्रि के बाद बैठक कर 1 तारीख से दर्शन व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी.