उज्जैन। इंदौर गेट क्षेत्र में शहर के ऑटो पार्ट्स (Fire in Auto Parts Showroom) के बड़े कारोबारी भारत स्कूटर ऑटो पार्ट्स के तीन मंजिला शोरूम में रविवार तड़के भीषण आग लग गयी. आग लगने से शोरूम पूरी तरह जलकर खाक हो गया. आग से करोड़ों रुपये के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. आग इतनी भीषण थी की तीन घण्टे की मशक्कत के बाद भी दमकलकर्मी आग पर काबू नहीं पा सके.
शोरूम में आग लगने से करोड़ों का नुकसान. सुबह दो बजे लगी शोरूम में आग
शहर में एक मात्र तीन मंजिला दुकान संचालित करने वाले टू व्हीलर ऑटो पार्ट्स के विक्रेता ऋषि इसरानी की इंदौर गेट स्थित दुकान पर रविवार तड़के 2 बजे के लगभग आग लग गयी. आग की सुचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया. आग इतनी भीषण थी कि दमकल विभाग को लगभग तीन घंटे का समय लगा. इस दौरान 18 दमकल की गाड़ियां लगातार आग पर काबू करने का प्रयास करने में लगी रहीं, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था.
तीन घंटे तक आग बुझाने का प्रयास करता रहा दमकल विभाग
फायर अधिकारी अजय राजपूत ने बताया कि उज्जैन के इंदौर गेट पर तीन मंजिला शो रूम में लगी आग संभवतः शार्ट सर्किट होने से लगी है. हमारे पास फायर का काल करीब ढाई बजे आया था. तभी से आग बुझाने का प्रयास का रहे हैं. दरअसल तीन मंजिला दुकान में ऊपर तीसरी मंजिल (Fire in Ujjain) पर चढ़ने के लिए दमकल को जगह नहीं मिली, जिसके कारण तीसरी मंजिल पर लगी आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस बड़ी आग से ये भी पता लगा कि उज्जैन दमकल को साजो-सामान की जरूरत है. तीसरी मंजिल पर लगी आग को बुझाने के लिए दमकल के पास साधन ही उपलब्ध नहीं थे.
'द बर्निंग कार': कार और बाइट में भिड़ंत, टक्कर के बाद भभक उठा कार, देखें वीडियो
मिली जानकारी के मुताबिक, दुकान में सभी कंपनियों की गाड़ी के पार्ट्स भरे हुए थे, जैसे- टायर, बैटरी, फाइबर, बैटरी आदि. टायर और फाइबर होने के चलते आग और तेज हो गई, जिससे आग ने विध्वंस रूप धारण कर लिया. आग को देखकर दुकान संचालक के परिवार से आये लोगों का बुरा हाल था. आग से कोई जान हानि तो नहीं हुई है, लेकिन करोड़ों का माल आग में स्वाहा हो गया. वहीं अभी आग लगने के सही कारणों का पता नहीं लग सका है.