मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला कोर्ट परिसर में युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, लोगों ने बचाया - अरुण कुमार उज्जैन

उज्जैन जिला कोर्ट परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने कोर्ट के अंदर अपने आप पर केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश की. कोर्ट से मदद नहीं मिलने पर अरुण कुमार ने आत्महत्या का प्रयास किया.

युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

By

Published : Oct 14, 2019, 4:38 PM IST

उज्जैन। उज्जैन जिला कोर्ट परिसर में आज उस समय हंगामा मच गया जब अरुण कुमार नामक एक युवक ने कोर्ट के अंदर अपने आप पर केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश की जिसके बाद आस-पास खड़े लोगों ने उसे आग लगाने से रोक लिया.

युवक ने की आत्महत्या की कोशिश
मक्सी रोड स्थित बैटरी की दुकान संचालित करने वाले अरुण कुमार ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की इसके बाद वहां खड़े लोगों ने अरुण को पकड़ा और उसे समझाने की कोशिश की. दरअसल अरुण ने करीब 6 साल पहले साल 2013 में किरण नामक महिला से दुकान किराए पर ली थी जिसके एवज में उन्होंने कुछ एडवांस पैसे भी दिए थे. अब किरण दुकान खाली कराना चाहती है लेकिन एडवांस में दिए गए पैसे वापस नहीं कर रही है. इसको लेकर एक केस कोर्ट में चल रहा है, उसमें भी अरुण को मदद नहीं मिल पाने के कारण उसने आत्महत्या का प्रयास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details