उज्जैन :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश अनुसार प्रदेश भर में गुंडा माफिया खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसे क्रम में उज्जैन जिला नंबर वन की भूमिका में है. यहां हर रोज किसी बड़े अपराधी के अवैध बने मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है तो कहीं मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन इस बार निगम, खाद्य विभाग की सूचना पर जिला पुलिस ने सप्ताह भर ही में 9 प्रकरण मिलावटखोरों के खिलाफ तो 7 अवैध कॉलोनियों को काटने वालों के खिलाफ दर्ज की हैं.
कहां-कहां पुलिस की कार्रवाई
दरअसल जिले के दो थाना क्षेत्रों में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. थाना उन्हेल और चमनगंज में अपराधियों में खौफ पैदा करने और अपराधों की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन कड़ी मेहनत कर रहा है. थाना उन्हेल में मिलावट खोर के खिलाफ दो मामले तो चिमनगंज थाने में 7 मामले हैं. वहीं जिले में 7 अवैध कॉलोनियों काटने के मामले भी पुलिस ने संज्ञान में लिए हैं और अब तक 8 की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की गई है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.
क्या बोले एसपी सतेंद्र कुमार शुक्ल
खाद्य मिश्रण और मिक्स ब्रांडिंग मामले में दूसरी किसी कंपनी के ब्रांड बनाकर सप्लाई करने के मामले में खाद्य विभाग द्वारा जांच की गई थी, जिसके बाद कुल 9 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. जिसमें 7 चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र और दो उन्हेल थाना में दर्ज किए गए हैं. इसी तरह नगर निगम द्वारा साथ अवैध कालोनियों की सूची प्राप्त हुई थी, जिसमें इन्वेस्टिगेशन के बाद आठ आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है.