उज्जैन। आज हिंदू नववर्ष और गुड़ी पड़वा के मौके पर उज्जैन में महाराष्ट्रियन समाज ने शौर्य रैली का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में युवतियां, महिलाएं, पुरुष और बच्चे समेत हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. सभी केसरिया साफे में बाइक पर सवार होकर निकले. महाराष्ट्र से आए बैंड सभी के आकर्षण का केंद्र बने रहे.
गुड़ी पड़वा की धूम, महाराष्ट्रियन युवतियों ने बुलेट पर सवार होकर दिया नारी शक्ति का संदेश - एमपी समाचार
उज्जैन के दशहरा मैदान से गुड़ी पड़वा के अवसर पर महाराष्ट्रियन समाज ने शौर्य रैली निकाली. पारंपरिक वेशभूषा में बुलेट पर सवार महिलाएं और युवतियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं.
उज्जैन के दशहरा मैदान से गुड़ी पड़वा के अवसर पर महाराष्ट्रियन समाज ने शौर्य रैली निकाली. इसमें बड़ी संख्या में युवतियां और महिलाएं भी शामिल हुईं. वे सिर पर केसरिया साफा, आंखों पर चश्मा और महाराष्ट्रियन पारंपरिक साड़ी में बुलेट और स्कूटी पर सवार होकर निकलीं. पारंपरिक वेशभूषा में बुलेट पर सवार महिलाएं और युवतियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं. उन्होंने नारी शक्ति का संदेश दिया. आज गुड़ी पड़वा के अवसर पर महिलाएं समाज में अपनी सांस्कृतिक पहचान, विरासत के साथ नारी शक्ति को आमजन तक पुहंचाने के लिए सड़कों पर निकलीं.