मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उज्जैन: फारूक अब्दुल्ला को महामंडलेश्वर अतुलेशानंद ने बताया देश का गद्दार

By

Published : Oct 13, 2020, 11:26 AM IST

कश्मीर में लागू धारा 370 हटाने के बाद फारूक अब्दुल्ला के चाइना से मदद मांगने वाले बयान को लेकर उज्जैन के आह्वान अखाड़े के महामंडलेश्वर अतुलेशानंद ने एक विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि 'फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, मुफ्ती मोहम्मद तीनों को देश के गद्दार हैं.'

Mahamandaleshwar Atulansand
महामंडलेश्वर अतुलेशनंद

उज्जैन। भारत सरकार ने कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 को हटाया गया है, जिसके बाद फारूक अब्दुल्ला ने एक बयान दिया था, जिसमें चाइना से मदद मांगने की बात कही गई थी. इस बयान को लेकर उज्जैन के आह्वान अखाड़े के महामंडलेश्वर अतुलेशानंद ने एक विवादित बयान दिया है.

महामंडलेश्वर अतुलेशानंद का बयान

ये भी पढ़े-कोरोना काल में संतरे की डिमांड हुई कम, किसानों के साथ व्यापारियों को भी हो रहा नुकसान

महामंडलेश्वर अतुलेशानंद ने अपने बयान में कहा है कि 'फारूक अब्दुल्लाह, उमर अब्दुल्ला, मुफ्ती मोहम्मद तीनों देश के गद्दार हैं, जो अब तक पाकिस्तान से भीख मांग रहे थे, अब ये चाइना से भीख मांग रहे हैं. ये सभी देश के सपोले और गद्दार हैं, इन्हें चाइना भेज देना चाहिए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details