उज्जैन।महाकाल मंदिर क्षेत्र के अंतर्गत विस्तारीकरण योजना में बेगम बाग कॉलोनी के परिवार बाधा बन रहे हैं. ऐसे में अब कॉलोनी के ढाई सौ परिवारों के अवैध मकान सप्ताह भर में गिरा दिए जाएंगे, जिसके आदेश जिला प्रशासन ने जारी कर दिए हैं. बेगमबाग क्षेत्र से हटने के एवज में प्रत्येक परिवार को 3 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी. प्रारंभिक रूप से कुल राशि 7 करोड़ 50 लाख रूपए महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति से दिए जा रहे हैं.
250 परिवारों को फ्लैट दिए जाने की योजना
दरअसल, उक्त राशि का समायोजन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा कर दिया जाएगा. इस संबंध में पूर्व में सभी 250 परिवारों को मल्टी में फ्लैट दिए जाने की योजना थी. लेकिन सभी परिवार ने मल्टी में ना जाते हुए तीन-तीन लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने पर सहमति जताई. कुल 36 परिवारों को राशि उनके खाते में जमा करा दी गई है. ऐसे में ये परिवार 25 जून से अपने मकानों को हटाना प्रारंभ कर देंगे.
एक हफ्ते में 250 मकानों पर चलेगा सरकारी बुल्डोजर! महाकाल मंदिर विस्तार के लिए बर्बाद करेंगे 'आशियाना'
बेगम बाग कॉलोनी के ढाई सौ परिवारों के अवैध मकान सप्ताह भर में गिरा दिए जाएंगे, क्योंकि महाकाल मंदिर क्षेत्र के अंतर्गत विस्तारीकरण योजना में कॉलोनी के परिवार बाधा बन रहे हैं.
महाकाल मंदिर
28 जून से खुलेगा बाबा महाकाल का दरबार, 4 घंटे में बुक हुए सारे स्लॉट
कलेक्टर आशीष सिंह ने दी जानकारी
कलेक्टर ने बताया कि शेष सभी परिवार आगामी तीन दिन में अपने बैंक खातों की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दें, जिससे की राशि उनके खाते में जमा कर दी जाए. 3 दिन की समय अवधि के बाद यदि कोई व्यक्ति अपने बैंक खातों की डिटेल प्रस्तुत नहीं करता है, तो संबंधित व्यक्ति की अनुग्रह राशि लेप्स मानी जाएगी और 7 दिन बाद उनको बलपूर्वक हटा दिया जाएगा.
Last Updated : Jun 25, 2021, 9:41 AM IST