उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में तम्बाकू पाउच के 10 रुपए मांगने को लेकर दो युवकों ने अपने साथी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. जिसके बाद युवक को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने आरोपी शुभम यादव को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला.
LIVE VIDEO: महज 10 रुपए के लिए दोस्तों ने ही अपने दोस्त को जला दिया जिंदा, मौत - case registered under 302
नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में तम्बाकू पाउच के 10 रुपए मांगने को लेकर दो युवकों ने अपने साथी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
युवकों ने अपने दोस्त पर लगाई आग
22 फरवरी को युवकों ने अपने साथी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वहीं घायल युवक का इलाज उज्जैन के अस्पताल में किया गया था. घायल की हालत खराब होने पर उसे इंदौर रेफर किया था, जहां इलाज के दौरान गणेश की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने सुरेश और शुभम पर मामला दर्ज किया है. वहीं गणेश के बयान के आधार पर उज्जैन पुलिस ने सुरेश और शुभम को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Last Updated : Feb 29, 2020, 3:27 PM IST