मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SP के दखल के बाद चौथे दिन अभिभाषकों की हड़ताल हुई समाप्त - अभिभाषक माधुरी रघुवंशी

थाना प्रभारी द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन समाप्त हुई. हालांकि, इससे पूर्व अभिभाषक संघ सदस्यों से चर्चा करने के लिए जिला सत्र न्यायाधीश एनपी सिंह मौके पर पहुंचे थे, लेकिन मामला सुलझ नहीं पाया था.

lawyers strike ended
अभिभाषकों की हड़ताल हुई समाप्त

By

Published : Jan 30, 2021, 4:33 PM IST

उज्जैन। जिले के नागदा क्षेत्र में थाना प्रभारी द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी थी, जो पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला के जांच के आश्वासन के बाद समाप्त हुई. इससे पूर्व शुक्रवार शाम को इस मामले में अभिभाषक संघ सदस्यों से चर्चा करने के लिए जिला सत्र न्यायाधीश एनपी सिंह भी पहुंचे थे, लेकिन इसके बावजूद भी मामला नहीं सुलझ सका था.

अभिभाषक माधुरी रघुवंशी और अभिभाषक नितिन जैन ने मंडी थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा पर आरोप लगाया था कि एक मामले में थाने में बातचीत के दौरान उनके साथ अभद्रता और मारपीट की गई.

अभिभाषकों की हड़ताल हुई समाप्त

गौरतलब है कि, 3 दिनों पूर्व प्रकाश नगर स्थित प्लॉट से पाइप चोरी होने के अलावा अवैध निर्माण की शिकायत करने के लिए अभिभाषक माधुरी रघुवंशी अपने भाई और साथी अभिभाषक नितिन जैन के साथ मंडी थाना पहुंची थी. यहां पर उन्होंने मंडी थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा पर अभद्रता करने और मारपीट करने का आरोप लगाया था. मामले में मंडी थाना प्रभारी ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए अभिभाषक संघ सदस्यों द्वारा दबाव बनाने की बात कही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details