मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी डॉक्टर को रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने दबोचा, गर्भपात के बाद सफाई के लिए की थी 5500 की डिमांड

लोकायुक्त पुलिस ने उज्जैन जिले की घट्टिया विधानसभा क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र नरवर में पदस्थ डॉक्टर हुमा रहमान को 3500 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

डॉक्टर को रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने दबोचा

By

Published : May 28, 2019, 6:56 PM IST

उज्जैन| लोकायुक्त पुलिस ने उज्जैन जिले की घट्टिया विधानसभा क्षेत्र से एक महिला चिकित्सक को 3500 रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नरवर में पदस्थ डॉक्टर हुमा रहमान ने गर्भपात के बाद एक महिला के गर्भ की सफाई करने के लिए 5500 रुपय रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद 3500 रूपये की रिश्वत लेने के दौरान डॉक्टर को हिरासत में लिया गया है.

डॉक्टर को रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने दबोचा

जानकारी के अनुसार, महिला के पति ने लोकायुक्त पुलिस के समक्ष डॉक्टर की शिकायत की थी. पीड़ित ने बताया था कि उसकी पत्नी का गर्भपात हो गया था. जिसकी सफाई करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ महिला चिकित्सक ने 5500 रुपये रिश्वत की डिमांड की थी, काफी मनाने के बाद 3500 रुपये में सौदा तय हुआ है.

शिकायत के बाद लोकायुक्त डीएसपी शैलेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर महिला चिकित्सक को 3500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, लेकिन कार्रवाई के बाद महिला चिकित्सक को जमानत पर छोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details