मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

समावेश और भाईचारा बढ़ाने के लिए है शिविर: ज्योतिरादित्य सिंधिया

उज्जैन में बीजेपी की कार्यशाला में शामिल होने पहुंचे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी अभ्यास वर्ग में शामिल हुए और शिविर के दूसरे चरण के बाद सिंधिया इंदौर के लिए रवाना हुए.

Jyotiraditya Scindia arrives in Ujjain
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Feb 12, 2021, 9:11 PM IST

उज्जैन। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार बनने के बाद सत्ता और संगठन की दूसरी बैठक आज उज्जैन में हो रही है. जिसमें पार्टी के दिग्गज नेताओं समेत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया व पार्टी महासचिव मुरलीधर राव, सह प्रभारी पंकजा मुंडे समेत पार्टी के नेता शामिल हुए हैं. जिन्होंने अभ्यास वर्ग को पार्टी की जरूरत बताया है. इस दौरान सिंधिया खेमे के मंत्रियों और विधायकों को शामिल किए जाने के सवाल पर पार्टी ने स्पष्ट किया है कि अब सिंधिया समेत उनके तमाम विधायक पार्टी के हैं, व एक ही विचारधारा के हैं. उज्जैन में बीजेपी की कार्यशाला में शामिल होने पहुंचे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी अभ्यास वर्ग में शामिल हुए और शिविर के दूसरे चरण के बाद सिंधिया इंदौर के लिए रवाना हुए.

भाईचारा बढ़ाने के लिए है शिविर: ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रखा अपना अनुभव

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एक दूसरे से सीखने को चर्चा करने को मिलती है. पार्टी की विचारधारा को ग्रहण करने का दोबारा मौका मिलता है. सोच, विचारधारा केंद्र की समावेश सोच और भाईचारा बढ़ाने का यह शिविर है. उन्होंने कहा कि मैं बधाई, शुभकामना देना चाहता हूं, मैं आज भाजपा के वर्ग में हूं और कांग्रेसी क्या करती है या नहीं एक ही पार्टी है. देश में जो जनसेवा और भारत माता को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है और वह नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा पार्टी है.

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दिया उद्बोधन

बीजेपी नेता ने बताया कि मैंने उद्बोधन दिया है और मैंने मन की भावनाओं को व्यक्त किया है. मैं भाग्यशाली हूं जो भाजपा का कार्यकर्ता हूं. उज्जैन से परिवार की भावना जुड़ी है. उज्जैन हमारी पहली राजधानी उसके बाद ग्वालियर, उज्जैन की संस्कृति को निखारने के लिए मैंने बजट सत्र में पारित हुए 75 करोड़ की राशि के लिए मांग की थी. उसके लिए मैं प्रधानमंत्री वित्त मंत्री व आयोग के अध्यक्ष को को धन्यवाद देता हूं. यह राशि केवल मंदिर परिसर के लिए है आसपास के लिए राशि आ चुकी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि महाकाल मंदिर जैसे प्राचीन स्थल में लगे फाउंटेन गर्भ ग्रह में चांदी, काला पत्थर व अन्य कई जगह मुझे देखकर लगा कि इस को निहारने की जरूरत है. जिसके लिए मैंने योजना शामिल करने के लिए निर्देशित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details