उज्जैन। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी स्तरों पर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी सिलसिले में मध्यप्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती संभागों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें शांतिपूर्ण चुनाव के लिए योजनाओं पर चर्चा की गई. बैठक में दोनों बॉर्डर के आईजी, कमिश्नर और कलेक्टर शामिल हुए.
आमचुनाव की तैयारियां तेज, मध्यप्रदेश-राजस्थान प्रशासन ने की संयुक्त बैठक - लोकसभा चुनाव 2019
आगामी आमचुनाव को लेकर राजस्थान और मध्यप्रदेश प्रशासन ने एक संयुक्त बैठक की, जिसमें चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।
आमचुनाव के दौरान शासन-प्रशासन ने अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. इसलिए हर स्तर पर बैठकों का दौर जारी है. इसी क्रम में सोमवार को उज्जैन में मध्यप्रदेश और राजस्थान सीमावर्ती संभाग की बैठक आयोजित की गई. बैठक में उज्जैन संभाग के उज्जैन, शाजापुर, आगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, देवास, के SP, कलेक्टर, आई जी और कमिश्नर. वहीं राजस्थान के दो संभाग उदयपुर और कोटा संभाग के आईजी, कमिश्नर और सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी बैठक में शामिल हुए.
बैठक में चुनाव संबंधित कार्य योजना और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के लिए योजनाओं पर चर्चा की गई. इसके अलावा मतदान के दौरान प्रशासनिक और पुलिस विभाग की जिम्मेदारियों पर भी चर्चा की गई.