उज्जैन।शहर के थाना नानाखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत अलखनंदा नगर समीप महादेव मंदिर के ठीक बाहर उस वक़्त हड़कंपप मच गया, जब जिला कलेक्ट्रेक्ट कार्यालय में वाहन शाखा प्रभारी के पद पर पदस्थ बहादुर सिंह ने 12 बोर की बंदूक से खुद को गोली मार ली. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनते ही क्षेत्रीय रहवासी बाहर आए और पुलिस को सूचना दी.
पुलिस कर रही है बारीकी से जांच :मौके पर पहुँचे एफएसल अधिकारी व थाना नानांखेड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर बॉडी को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय पहुँचाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के बेटे का कहना है की पिताजी ने कुछ देर पहले ही घर मे सबसे बात की और घर के बाहर निकल गए. इसके बाद कुछ देर गोली चलने की आवाज आई और पड़ोसियों ने पूरी घटना बताई. वहीं, घटनास्थल से कुछ दूर पहले ही लगे सीसीटीवी में वह जाते हुए दिख रहा है. थाना प्रभारी नानाखेड़ा ओपी अहीर ने बताया कि मृतक का नाम बहादुर सिंह चौहान है, जो कलेक्ट्रेट कार्यालाय में एडीएम की गाड़ी चलाते थे.