उज्जैन।अनलॉक (Unlock) होते ही शहर में लोग बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे है. इसे देख क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया (MP Anil Firojia) खुद शहर की सड़क पर उतर आए, और वे बिना मास्क लगाए लोगों से हाथ जोड़कर मास्क लगाने का अनुरोध करते नजर आए, गुरुवार को उज्जैन के फ्रीगंज मार्केट (Freeganj market) में पैदल निकलकर उन्होंने कई लोगों को मास्क दिया, और मास्क पहनने की अपील भी की है.
2 घंटे तक नापी सड़क
सांसद अनिल फिरोजिया 2 घंटे से अधिक समय तक पैदल घूमकर लोगों से हाथ जोड़कर मास्क लगाने का अनुरोध करते रहे, मध्य प्रदेश सरकार की मंशा है कि मध्यप्रदेश में और अपने अपने जिलो में मंत्री विधायक और सांसद शहर की जनता को कोरोना के प्रति जागरूक करें, जिससे प्रदेश कोरोना की जंग जीत सके, जिसके बाद उज्जैन में लगातार जनप्रतिनिधि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में शहर की जनता को अलग-अलग तरीके से जागरूक कर रहे हैं.