मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकाल मंदिर में युवती ने किया डांस, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल, पुजारियों ने जताई आपत्ति

उज्जैन के महाकाल मंदिर में डांस करने का युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद मंदिर के पुजारियों और हिंदूवादी संगठनों ने कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई है.

महाकाल मंदिर में युवती ने किया डांस
महाकाल मंदिर में युवती ने किया डांस

By

Published : Oct 9, 2021, 3:17 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 4:01 PM IST

उज्जैन। मध्य प्रदेश के छतरपुर में मंदिर के गेट पर बॉलीवुड गाने पर डांस करने का विवाद अभी थमा नहीं है कि ऐसा ही मामला अब उज्जैन के महाकाल मंदिर से भी सामने आया है. महाकाल मंदिर परिसर में बॉलीवुड गाने पर डांस करने का एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस वीडियो पर महाकाल मंदिर के पुजारियों और हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है. जिस वीडियो पर आपत्ति जताई गई है, उस वीडियो में युवती ओंकारेश्वर मंदिर के पिल्लर के इर्द-गिर्द एक फिल्मी गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है.

महाकाल मंदिर में युवती के डांस करने का वीडियो वायरल

पुजारी और हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति

महाकाल मंदिर के पंडित महेश पुजारी का कहना है कि "महाकाल मंदिर का वीडियो घोर आपत्तिजनक है. इस तरह फिल्मी गानों पर अभद्र प्रदर्शन करना बिलकुल भी जायज नहीं है. ऐसे सभी श्रद्धालु का मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित करना चाहिए." बजरंग दल के जिला सयोंजक पिंटू कौशल ने कहा कि "महिलाएं इस तरह हिन्दू धर्म का अपमान करेगी तो बजरंग दल उनके खिलाफ उज्जैन कलेक्टर सहित मंदिर प्रशासन को शिकायत दर्ज करवाएगा."

युवती ने अपनी आईडी पर पोस्ट किए थे दो वीडियो

युवती ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर दो वीडियो अपलोड किए है. पहला वीडियो 7 सेकंड का है, तो दूसरा 14 सेकंड का है. दोनो में युवती फिल्मी गाने पर रील्स बनाई है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवादों में है. हालांकि यह पहली बार नहीं है. इससे पहले 2018 में भी एक मॉडल ने महाकाल मंदिर परिसर में आपत्तिजनक डांस का वीडियो बनाया था. उस दौरान भी जमकर हंगामा हुआ था. विवाद बढ़ने पर मॉडल ने महाकाल मंदिर प्रशासन ने लिखित में माफी मांगी थी.

Dry Alert! ऐन वक्त पर किसानों को दगा दे गये बदरा! सूखने लगी हैं खेतों में खड़ी फसलें

पहले भी एक महिला का वीडियो हुआ था वायरल

इसके अलावा एक बार एक युवती अपने कुत्ते के साथ महाकाल मंदिर में प्रवेश कर गई थी, तब भी मंदिर की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए थे. वहीं मंदिर की सुरक्षा में लगी एक महिला पुलिस की जवान ने मंदिर परिसर के अंदर केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया था, तब भी यह मुद्दा विवादों में रहा था.

छतरपुर की युवती के वीडियो पर भी हुआ था विवाद

छतरपुर के मंदिर का वीडियो भी हुआ था वायरल

इससे पहले छतरपुर के जनराय टोरिया मंदिर के गेट पर डांसर आरती साहू के डांस करने का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में युवती मंदिर के गेट के सामने चप्पल पहनकर फिल्मी गाने पर डांस कर रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद विवाद बढ़ा तो डांसर आरती साहू ने हाथ जोड़कर माफी मांगी थी और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए कार्रवाई नहीं करने की अपील की थी.

Last Updated : Oct 9, 2021, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details