मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य रात्रि लोगों ने किए भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन, साल में एक बार खुलता है मंदिर का कपाट

नाग पंचमी के मौके पर महाकाल मंदिर में स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर का कपाट खोला गया. आज श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट 24 घंटे के लिए खुले रहेंगे .

नाग पंचमी

By

Published : Aug 5, 2019, 9:25 AM IST

उज्जैन। सावन का तीसरा सोमवार और नाग पंचमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर के शिखर में स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर का कपाट खोला गया. यहां पुजारियों ने पारंपरिक तरीके से शेषनाग पर विराजित भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना की. आज श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट 24 घंटे के लिए खुले रहेंगे .

नाग पंचमी में खुले नागचंद्रेश्वर के कपाट
विश्वप्रसिद्व महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए यूं तो हर दिन भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन नागपंचमी के दिन महाकाल मंदिर के शिखर के मध्य में स्थित नागचंद्रेश्वर के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को सालभर इंतजार करना पड़ता है. इसका कारण यह है कि यह मंदिर साल में केवल एक बार नागपंचमी के दिन ही खुलता है. इस दिन लाखों लोग भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन कर पूजा-अर्चना करते हैं.

नाग पंचमी के दिन नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए शाम से ही श्रद्धालु लाइन में लगे रहे. बताया जा रहा है कि नागपंचमी के अवसर पर 5 लाख श्रद्धालु भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि परमार राजा भोज ने 1050 ईस्वी के लगभग इस मंदिर का निर्माण करवाया था. जिसके बाद इसके बाद सिं‍धिया घराने के महाराज राणोजी सिंधिया ने 1732 में महाकाल मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details