मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन के कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान - covid hospital ujjain

आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. फैक्ट्री में आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़िया लगाई गईं और घंटों बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है.

Textile factory fire
कपड़ा फैक्ट्री में आग

By

Published : May 7, 2021, 3:42 PM IST

उज्जैन।जिले के थाना चिमंगज क्षेत्र के छोटी उद्योगपुरी में शुक्रवार सुबह एक कपड़े की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री में रखा हुआ धागा और कपड़ा जलकर राख हो गया है, जिसके कारण फैक्ट्री को लाखों का नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. फैक्ट्री में आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़िया लगाई गईं और घंटों बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है.

कपड़ा फैक्ट्री में आग
  • आग लगने का कारण शार्ट सर्किट

जानकारी के मुताबिक, यह कपड़ा और धागा बनाने वाली फैक्ट्री संजय गर्ग की है. आग लगने को लेकर फैक्ट्री के एक कर्मी ने बताया कि आग लगने से पहले वहां लाइट गई थी और जैसे ही लाइट आई तो फैक्ट्री में आग लग गई. जिसके बाद आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई थी.

कालाबाजारी: 14 रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ 11 आरोपी पकड़े

जिले में गर्मियों के दिनों में आग लगने की गई घटनाएं सामने आती रही हैं. इस घटना से पहले भी जिले के कई इलाकों में आग लगने की घटनाएं सामने आई थी, जिससे कई लोगों की लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई थी. इस साल आग लगने के कारण किसानों को भी लाखों का नुकसान झेलना पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details