मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बकाया राशि वसूलने गए विद्युत कर्मचारियों के साथ मारपीट

बिजली उपभोक्ता से बकाया राशि 82 हजार वसूल करने गए बिजली कर्मचारियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है.

By

Published : Feb 27, 2021, 12:02 PM IST

Power distribution center
विद्युत वितरण केंद्र

उज्जैन।नागझिरी थाना क्षेत्र के महामाया नगर में बिजली उपभोक्ता से 82 हजार रुपये की बकाया राशि वसूलने गए महानंदा नगर जोन के बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी. कर्मचारी ने बकाएदार के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, धमकाने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने 294, 353, 332, 506 जैसी धाराओं में कैस दर्ज कर मामले को संज्ञान में लिया है.

बिजली के बिल की वसूली करने गए कर्मचारी पंकज जाटवा ने बताया कि वो महानंद जोन बिजली विभाग में परिचालक के पद पर है. जिसे तीन अन्य साथी कर्मचारीयों संग थाना नागझिरी क्षेत्र के महामाया नगर में संगीत बैरागी के घर 82 हजार 397 रुपए के बिल की वसूली के लिए भेजा गया. टीम ने घर पहुंच कर आवाज लगाई तो महिला बाहर आई, जिसने अपने पति को कॉल कर बुलाया और बताया कि बिजली बिल की वसूली की बात कही. इस बात पर महिला का पति सतीश बैरागी टीम को डराने धमकाने लगा और डंडे से मारपीट कर दी. टीम ने तत्काल आलधिकारियों को घटना से अवगत करवाया और वहां से सीधा थाने जाकर शिकयात करवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details