उज्जैन।मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने आगामी चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिग्गज नेता प्रत्येक जिले में जाकर मंडल वार्ड स्तर के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गुरुवार देर रात उज्जैन पहुंचे. उन्होंने शुक्रवार सुबह प्रेस वार्ता की और कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. दिग्विजय सिंह ने बिजली, डीजल गैस व अन्य चीजों पर बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र व राज्य सरकार को घेरा. दिग्विजय सिंह ने सबसे पहले जम्मू में शहीद हुए जवानों को लेकर कहा कि पुंछ आतंकवादी मुक्त क्षेत्र था. अन्य क्षेत्रों में अब तक आतंकी हमले हो रहे थे.
देश में आतंकवाद बढ़ा :दिग्विजय सिंह ने कहा कि धारा 370 हटाने के बाद आतंकवाद नियंत्रित होने के दावे किए गए थे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जम्मू रीजन में घटनाएं बढ़ी हैं. हमले में चाइना मार्किंग वाले कारतूस पाए गए हैं. रक्षा मंत्री व आर्मी चीफ कह रहे हैं कि देश में चीन का सीमा क्षेत्र बढ़ा है लेकिन प्रधानमंत्री उसको गलत बता रहे हैं. खुद के नेताओ का बयान भी गलत बता रहे हैं पीएम मोदी. ये दर्शाता है चीन के माध्यम से आतंक को बढ़ावा दिया जा रहा है. 1033 हमले पिछले तीन वर्षों हुए. 177 जवान शहीद हुए हैं. पुलवामा हमले को लेकर सतपाल मलिक ने इंटेलिंजेस को फेलियर माना है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और प्रधानमंत्री दोनों ही सतपाल मलिक को चुप कराते रहे. विपक्ष भी सवाल करता है लेकिन सरकार कोई जवाब नहीं देती. ये लोकतंत्र के लिए खतरा है.