मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रोक के बावजूद श्रद्धालुओं ने किए महाकाल के दर्शन, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश - उज्जैन न्यूज

उज्जैन में कोरोना वायरस के कारण महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश बंद हैं, इसके बाद भी कुछ श्रद्धालु महाकाल मंदिर में पहुंच गए और उनका फोटो वायरल हुआ है. मामले में प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.

Mahakal
महाकाल

By

Published : May 20, 2020, 4:42 PM IST

उज्जैन। कोरोना वायरस के कारण और लॉकडाकन के चलते महाकाल मंदिर में आम श्रद्धालुओं के लिए डेढ़ महीनों से दर्शन व्यवस्था बंद है, लेकिन फिर भी महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन करने की फोटो वायरल हो रही हैं, जबकि कर्मचारी और पुजारियों को छोड़कर अन्य का प्रवेश निषेध है.

उज्जैन में महाकाल में रोक के बाद भी दर्शन करते श्रद्धालुओं के फोटो वायरल हुए हैं

मंदिर समिति प्रशासक ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं कि आखिर किसकी इजाजत से मंदिर में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. महाकाल मंदिर में जो श्रद्धालु दर्शन करने आए थे वे इंदौर के बताए जा रहे हैं.

अब यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि किसकी इजाजत से इन लोगों ने महाकाल मंदिर में दर्शन किए हैं. कलेक्टर और महाकाल मंदिर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष और महाकाल प्रशासक कोरोना महामारी से निपटने के लिए दिन-रात मीटिंग और कार्य में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details