उज्जैन।12 ज्योतिर्लिंग में से एक विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वर की लीला अपरंपार है. बाबा के भक्त देश में ही नहीं विश्व भर में भी हैं. हर रोज हजारों किलोमीटर की यात्रा कर भक्त बाबा के दर्शन के लिए लालायित रहते हैं. वह बाबा के चरणों में लाखों करोड़ों रुपए का दान कर जाते हैं. इसी तरह छिंदवाड़ा से आए श्रद्धालु परिवार ने मनोकामना पूरी होने पर मंदिर समिति को बाबा के लिए चांदी का त्रिशूल दान किया और खुद को भाग्यशाली माना.
त्रिसूल और कड़ा किया भेंट
भक्त ने बाबा को लगभग एक किलो वजन का त्रिशूल और लगभग डेढ़ किलो के कड़े भेंट किए. सौंसर जिला छिंदवाड़ा के भक्त चेतन सिंह चौहान व उत्तम कारोकार भगवान की सेवा में 987 ग्राम चांदी का त्रिशूल भेंट किया. वहीं शैतानबाई राधाकिशन ने 1450 ग्राम चांदी के कड़े महाकालेश्वर को अर्पित किए हैं. कोठार शाखा के महंत काकडे ने विधिवत रसीद प्रदान कर महाकाल मंदिर की ओर से धन्यवाद अर्पित किया है.
इससे पहले गौशाल के लिए जमीन की थी दान
ज्ञात रहे पिछले दिनों बड़नगर रोड सतीथ आश्रम में निवासरत किसान संत ने 14 बीघा खेती की खड़ी फसल बाबा के दर्शन लाभकर मंदिर समिति को गौशाला के लिए दान कर दी थी. वहीं श्रद्धालु आए दिन मनोकामना पूर्ण होने पर सोने, चांदी के छत्र त्रिशूल, कड़ा, मुकुट आदि बाबा के लिए मंदिर समिति को दान करते हैं.