उज्जैन।उज्जैन में रविवार को नागदा में उमरना फाटक के पास एक व्यक्ति की लाश मिली है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिरलाग्राम पुलिस और सीएसपी मनोज रत्नाकर ने एफएसएल टीम को सूचना दी. जिसके बाद एफएसएल टीम ने मौके की जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
उज्जैन: संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस
उज्जैन में नागदा के पास शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, और मामले की जांच शुरू कर दी है.
संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गांव मडावदा निवासी दिलीप पिता भेरूलाल पाटीदार के रूप में हुई है. जिसकी उम्र करीब 40 साल है. घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है. परिजनों ने बताया कि दिलीप एक दिन पूर्व रात को ढाबे से कुछ देर में आने का बोलकर घर से निकला था. लेकिन वह सुबह तक नहीं लौटा. जिसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि नागदा के पास दिलीप लाश और उसकी बाइक मिली है.