उज्जैन।भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) नगर द्वारा सेवा और समर्पण अभियान के तहत वैचारिक प्रभुद्धजन सम्मेलन, सेमिनार का आयोजन कोयला फाटक के पास महाकाल परिसर में हुआ. इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा शामिल हुए. वीडी शर्मा को सुनने के लिए भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और आमजन कार्यक्रम में उपस्थित थे.
कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन
इस मौके पर वीडी शर्मा (VD Sharma) ने मोदी के दोनों कार्यकाल की उपलब्धियां लोगों के सामने रखीं. कार्यक्रम के दौरान भीड़ देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो कोरोना उज्जैन से हमेशा के लिए चला गया हो. भीड़ का आलम ये था कि बड़ी संख्या में लोग सट कर बैठे थे. कार्यक्रम में किसी ने न तो सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन किया और न ही मुंह पर मास्क किया.
वीडी शर्मा ने किया योजनाओं का गुणगान
कार्यकम में वीडी शर्मा के अलावा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Higher Education Minister Mohan Yadav), सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, सत्यनारायण जटिया, बीजेपी शहर अध्यक्ष विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोरमुंडला, कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी व सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा उपस्थित थे. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वीडी शर्मा ने कहा कि अब कोई गरीब इलाज के लिए साहूकार से पैसा नहीं लगा. इससे निजात दिलाने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने हर गरीब के लिए आयुष्मान कार्ड बनवा दिया.