मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुड़िया बनाकर 2.50 लाख की Smack  बेच रहे थे दंपत्ति, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन पुलिस ने एक दंपत्ति को 27 ग्राम Smack के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत 2.50 लाख बताई जा रही है. पुलिस ने दंपत्ति के खिलाफ NDPS एक्ट की 8/21 धारा के तहत मामला दर्ज किया है.

Couple arrested with smack of 2.5 lakhs
ढाई लाख की स्मैक के साथ दंपत्ति गिरफ्तार

By

Published : Jun 19, 2021, 9:35 PM IST

उज्जैन।जिले में नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है. सप्ताह भर के अंदर ही Smack की दूसरी बड़ी खेप जिले में पकड़ाई है. शुक्रवार रात थाना नागझिरी और सायबर सेल को मुखबिर से सूचना मिली कि देवास रोड स्थित लालपुर गांव में एक दंपत्ति स्मैक बेच रहे है. जो पिछले कई महीनों से स्मैक की सप्लाई युवाओं को कर रहा है. मौके पर दबिश दी गई तो मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को रंगे हाथों गिरफ्त में लिया और थाने लाकर पुछताछ शुरू कर दी. आरोपियों के पास से पुलिस ने 27 ग्राम स्मैक जब्त कर NDPS एक्ट की धारा 8/21 में कार्रवाई की है. प्राथमिक जांच में आरोपियों का नेटवर्क राजस्थान और आगरा से जुड़ा मिला है. आरोपी 500 रुपए से अधिक कीमत में पुड़िया बनाकर युवाओं को स्मैक सप्लाई करते थे.

ढाई लाख की स्मैक के साथ दंपत्ति गिरफ्तार

2.5 लाख की स्मैक की जब्त

ASP अमरेंद्र सिंह ने जानकरी देते हुए बताया कि उज्जैन जिला पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों की धर-पकड़ कर रही है. जिसमें ऐसे पैडलर्स और सप्लायर्स को पकड़ा जा रहा है. जो युवाओं में ड्रग की लत को बढ़ा रहे है. 27 ग्राम स्मैक की कीमत 2 लाख 50 हजार है. आरोपी के पहले भी क्रिमिनल रिकॉर्ड है. आरोपी पहले थाना महाकाल क्षेत्र के बेगम बाग में रहता था. अब थाना नागझिरी क्षेत्र में रह रहा है.

उज्जैन में नशे का कारोबार! तस्करी के मामले में आठ गिरफ्तार, राजस्थान से स्मैक-ब्राउनशुगर लाते थे आरोपी

5 दिन पहले जब्त की थी 95 ग्राम से अधिक स्मैक

उज्जैन के थाना खराकुंवा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तोपखाना, बेगमबाग क्षेत्र में चिंतामन थाना पुलिस ने राजस्थान के युवकों गोपाल और शंकर को पकड़ा था. दोनों शहर के लोहे का पुल निवासी अमन पिता काला, शाजिद और शादाब, महाकाल क्षेत्र निवासी शंकर, लाला, देवास गेट निवासी नाना को ब्राउन शुगर स्मैक सप्लाई करने आते थे. युवक 15-20 लाख की ब्राउन शुगर शहर में ही डिलीवरी करते थे. एक पुड़िया की कीमत 250-300 रुपए होती है. युवक दो पहिया गाड़ी से इसकी सप्लाई करते थे. जिनका समय और ग्राहक फिक्स होते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details