उज्जैन।जिले में नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है. सप्ताह भर के अंदर ही Smack की दूसरी बड़ी खेप जिले में पकड़ाई है. शुक्रवार रात थाना नागझिरी और सायबर सेल को मुखबिर से सूचना मिली कि देवास रोड स्थित लालपुर गांव में एक दंपत्ति स्मैक बेच रहे है. जो पिछले कई महीनों से स्मैक की सप्लाई युवाओं को कर रहा है. मौके पर दबिश दी गई तो मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को रंगे हाथों गिरफ्त में लिया और थाने लाकर पुछताछ शुरू कर दी. आरोपियों के पास से पुलिस ने 27 ग्राम स्मैक जब्त कर NDPS एक्ट की धारा 8/21 में कार्रवाई की है. प्राथमिक जांच में आरोपियों का नेटवर्क राजस्थान और आगरा से जुड़ा मिला है. आरोपी 500 रुपए से अधिक कीमत में पुड़िया बनाकर युवाओं को स्मैक सप्लाई करते थे.
2.5 लाख की स्मैक की जब्त
ASP अमरेंद्र सिंह ने जानकरी देते हुए बताया कि उज्जैन जिला पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों की धर-पकड़ कर रही है. जिसमें ऐसे पैडलर्स और सप्लायर्स को पकड़ा जा रहा है. जो युवाओं में ड्रग की लत को बढ़ा रहे है. 27 ग्राम स्मैक की कीमत 2 लाख 50 हजार है. आरोपी के पहले भी क्रिमिनल रिकॉर्ड है. आरोपी पहले थाना महाकाल क्षेत्र के बेगम बाग में रहता था. अब थाना नागझिरी क्षेत्र में रह रहा है.