उज्जैन। जिले के बड़नगर के गुप्ता हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के संचालक डॉक्टर दिलीप गुप्ता और अंशुल गुप्ता की लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है.
कोरोना संक्रमित डॉक्टरों ने किया मरीजों का इलाज, पुलिस ने दर्ज की FIR
गुप्ता हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के संचालक डॉक्टर दिलीप गुप्ता और अंशुल गुप्ता की लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है.
बता दें कि प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना करने और कोरोना संक्रमण फैलाने के मामले में पुलिस थाना बड़नगर में केस दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक 20 अप्रैल को मृतक राजकुमार की मौत, गुप्ता अस्पताल में गई थी. जिसके बाद एसडीएम एकता जायसवाल ने डॉ. गुप्ता को निर्देशित किया था कि अपने स्टाफ और खुद सेल्फ आइसोलेशन में रहें. लेकिन किसी प्रकार से नए मरीज को ना देखें, इसके बावजूद भी इन्होंने लापरवाही की. जिसके कारण दोनों डॉक्टरों पर केस दर्ज किया गया है.