मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में बैलगाड़ी पर सवार होकर कांग्रेस का विरोध, केंद्र सरकार का जलाया पुतला

उज्जैन में कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय से बैलगाड़ी में सवार होकर निकले और प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन कर विरोध जताया.

congress protest against petrol price rise
बैलगाड़ी पर सवार होकर किया विरोध

By

Published : Jun 24, 2020, 2:42 PM IST

उज्जैन। देशभर में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम में हो रही वृद्धि को लेकर उज्जैन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय से बैलगाड़ी में सवार होकर निकले और चामुंडा माता चौराहे पर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन कर विरोध जताया.

बैलगाड़ी पर सवार होकर किया विरोध

ये भी पढे़ं-पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर बवाल, साइकिल चलाकर दिग्विजय ने पूछे शिवराज और पीएम से सवाल

बता दें अनलॉक होने के बाद से ही लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है. जिसको लेकर प्रदेशभर में कांग्रेस ने आज विरोध किया. इसी कड़ी में शहर में कांग्रेस कार्यकर्ता आज क्षीरसागर मैदान से लेकर तेलीवाड़ा चौराहे तक रैली के रूप में निकले.

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जब दुनिया भर में कच्चे तेल की कीमत कम हो रही है तो ऐसे में मोदी सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ाकर आम लोगों की कमर तोड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details