मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन: इलाज की व्यवस्था देखने पहुंचीं कांग्रेस प्रवक्ता, डॉक्टरों से हुई झड़प

कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता नूरी खान उज्जैन के माधव नगर में एक हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज और व्यवस्थाएं देखने पहुंचीं. जहां पर मरीजों को जमीन पर लेटा देख वे डॉक्टरों पर भड़क गईं.

congress spokesperson noori khan
कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान

By

Published : Apr 18, 2021, 6:22 PM IST

उज्जैन।उज्जैन प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमितों के लिए हॉस्पिटल में जगह नहीं बची है,ऑक्सीजन की किल्लत है जिससे कई लोगों की मौत हो रही है. ऐसे में भी नेता अपनी नेतागिरी चमकाने से बाज नहीं आ रहे हैं. भोपाल के एक हॉस्पिटल में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के नेता पीसी शर्मा की डॉक्टर के साथ बहस होने का मामला अभी थमा ही नहीं था कि अब उज्जैन से एक वीडियो सामने आया है जिसमें कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता नूरी खान माधव नगर के एक हॉस्पिटल में डाक्टरों से बहस करती नजर आ रही हैं वे और डाक्टरों को तमीज सिखाते हुए धमकी भी दे रहीं हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान

भीड़ लेकर पहुंची अस्पताल

नूरी खान अपने साथ भीड़ लेकर माधव नगर हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में पहुंचीं. जहां पर फर्श पर लेटे संदिग्ध मरीजों को लेकर सवाल खड़े किए और इस बीच वे डाक्टरों से उलझ गयी. वीडियों में वो डॉक्टरों को धमकी देते हुए भी नजर आ रही हैं. वे कहते हुए दिखाई दे रही हैं कि "मैं कौन हूं आपको जल्द पता चल जाएगा". जबकि कोरोना रोकने में फेल होने पर नूरी खान स्वास्थ्य मंत्री और सीएम शिवराज सिंह का इस्तीफा मांगती हुई नजर आईं.

उज्जैन:ऑक्सीजन की कमी नहीं, फिर कैसे हुईं 5 मौतें, पल्लाझाड़ रहे जिम्मेदार

  • ये है पूरा मामला

130 कोविड संक्रमितों की क्षमता वाला उज्जैन का माधव नगर हॉस्पिटल में अभी करीब 150 से अधिक मरीज को रखा गया है क्योंकि दूसरे अस्पतालों में जगह नहीं है. कई मरीज यहां ऐसे वक़्त अपना इलाज कराने पंहुचे की उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी. ऐसे में डाक्टरों ने उन मरीजों को भी ओपीडी खाली कराकर भर्ती कर दिया कल रात यहां ये हालत हो गए कि एक-एक बेड पर दो-दो मरीजों को लेटाना पड़ा है. जबकि कुछ मरीजों को फर्श पर ही इलाज मुहैया कराया गया. बीती रात जब नूरी खान माधव नगर हॉस्पिटल में व्यवस्था देखने पहुंची तो उनके साथ करीब 10-15 लोग भी वार्ड में घुस गए. जिसके बाद वहां डॉ भोजराज शर्मा और एक दूसरे डाक्टर्स भी आ गए डाक्टरों ने नूरी खान को कोविड गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दे दी. इसके बाद नूरी खान उल्टा डाक्टरों पर भड़क गईं.

  • ये कहा कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने

नूरी खाने से डॉ ने कहा कि आप अंदर कैसे आ गईं इतनी भीड़ लेकर आप सभी बाहर निकलिए और आप हैं कौन? इस पर नूरी खान ने कहा कि "तमीज से बात कीजिए मैं क्या हूं और कौन हूं आपको पता चल जाएगा.. आपका ये पेशेंट को रखने का तरीका है क्या ये.." और डॉ से पूछने लगी की ये कोरोना का इलाज हो रहा है क्या. यहां पर इसका जवाब दीजिए. भड़की नूरी खान ने कहा कि "गाइडलाइन का आप पालन कर रहे हो क्या".

ABOUT THE AUTHOR

...view details