उज्जैन।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी उज्जैन के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी घट्टिया ने किसान आंदोलन के समर्थन में तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. विधायक मालवीय ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पारित किए तीनों कृषि कानूनों का विरोध किया. 3 घंटे तक चले इस प्रदर्शन में कांग्रेस ने कृषि कानून को वापस लने की मांग की.
नए कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन - Warning to central government
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों का विरोध करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व विधायक रामलाल मालवीय ने किया.
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
विधायक रामलाल मालवीय ने कहा कि केंद्र सरकार किसान के विरोध मे जो तीन कानून को लेकर आई है. उसके विरोध में हम तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पूरे भारत के किसान दिल्ली की सीमाओं पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उन किसानों का हम समर्थन करते हैं. केंद्र सरकार को चेतावनी देते हैं कि ये तीनों कानून वापस ले. नहीं तो हम धरना प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे.