उज्जैन। उज्जैन जिले को वैसे तो बीजेपी को गढ़ कहा जाता है . लेकिन बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जिस प्रकार से बीजेपी को पटखनी दी थी, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उज्जैन महापौर पद के लिए कांग्रेस ने महेश परमार को मैदान में उतार कर एकदम सटीक दांव खेला है.
महेश फिलहाल तराना से हैं विधायक :उज्जैन से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विधायक महेश परमार जिले की तराना विधानसभा से विधायक हैं. उनकी उम्र 44 वर्ष है.. महेश परमार जिले की घट्टिया तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम कदवाली के निवासी हैं. महेश परमार युवा चेहरा हैं और पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वर्ष 2018 में विधायक चुने गए महेश परमार को 67778 वोट 48.38% वोट मिले थे.