मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार का एक साल, महाकाल मंदिर में 1100 पंडित कर रहे महा रुद्राभिषेक

मुख्यमंत्री बनते ही सीएम कमलनाथ द्वारा लिया गया एक संकल्प आज पूरा किया गया है. संकल्प के अनुसार सरकार के एक साल पूरा होने पर महाकाल मंदिर में महा रुद्राभिषेक का पाठ किया जा रहा है.

maha rudrabhishek path at mahakal temple
महाकाल मंदिर में महा रुद्राभिषेक का पाठ

By

Published : Dec 19, 2019, 5:20 PM IST

उज्जैन। कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस ने महाकाल मंदिर में महा रुद्राभिषेक और उसका पाठ करा रही है. गुरुवार को भगवान महाकाल के चरणों में वंदना करते हुए 1100 पंडितों ने महा रुद्राभिषेक किया और महारूद्र पाठ का वाचन किया. सीएम कमलनाथ को इस पूजा में शामिल होना था, लेकिन विधानसभा की कार्रवाई में व्यस्तता के चलते वो शामिल नहीं हो सके, हालांकि उनके प्रतिनिधि के तौर पर विजय शंकर मेहता पूजा में शामिल हुए.

महा रुद्राभिषेक का पाठ करते पंडित
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सीएम कमलनाथ ने संकल्प लिया था कि एक साल पूरा होने पर महाकाल का महा रुद्राभिषेक और रुद्राभिषेक का पाठ किया जाएगा, लिहाजा 17 दिसंबर को कमलनाथ सरकार का एक साल पूरा हो गया और 19 दिसंबर से महा रुद्राभिषेक का पाठ किया जा रहा है, जो 7 दिनों तक चलेगा.
महाकाल मंदिर में महा रुद्राभिषेक

इस दौरान 1100 ब्राह्मण 11 बार महारुद्र पाठ करेंगे. मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रतिनिधि के रूप में उज्जैन पहुंचे विजय शंकर मेहता ने संकल्प पूजन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details