मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यकर्ताओं से बीजेपी की महिला नेत्री ने ही की अभद्रता, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी - etv bharat

उज्जैन में बीजेपी कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यवहार करने वाली बीजेपी की ही एक महिला नेत्री पर केस दर्ज कर लिया गया है.

clash-between-bjp-worker-in-ujjain
बीजेपी की महिला नेत्री पर केस दर्ज

By

Published : Feb 28, 2020, 5:29 PM IST

उज्जैन। बीजेपी कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यवहार करने वाली बीजेपी नेत्री के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि आरोपी महिला नेत्री के खिलाफ युवा मोर्चा के कार्यकर्ता लखन चौहान ने पिछले दिनों आईजी और एसपी को वायरल ऑडियो के प्रमाण सहित शिकायत की थी. मामले की जांच के बाद प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए थे. आरोपी महिला की जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है.

बीजेपी की महिला नेत्री पर केस दर्ज

बता दें कि बीते दिनों उज्जैन में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा था. ऑडियो बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री का था. जिसमें नेत्री उज्जैन भाजयुमो के मंडल उपाध्यक्ष लखन चौहान पर अपशब्दों का उपयोग करते हुए दुर्व्यवहार कर रही थी. बताया जा रहा है कि बीजेपी महिला नेत्री का लखन चौहान से फेसबुक पोस्ट को लेकर विवाद हुआ था.

विवाद को लेकर बताया जा रहा है कि महिला ने फेसबुक पर जातिगत टिप्पणी की थी, जिस पर लखन ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. बात इतनी बढ़ गई कि महिला ने किसी अन्य व्यक्ति के जरिए लखन को फोन लगाया और धमकी देते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया. हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद आरोपी महिला नेत्री ने पोस्ट हटा दिया था.

वहीं बताया जा रहा है कि मामले में लखन के साथ कुछ लोग ने मारपीट की थी, जिसके बाद लखन ने आईजी और एसपी को लिखित शिकायत दी थी. उज्जैन रेंज आईजी ने मामले की जांच को लेकर आदेश दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details