उज्जैन। बीजेपी कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यवहार करने वाली बीजेपी नेत्री के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि आरोपी महिला नेत्री के खिलाफ युवा मोर्चा के कार्यकर्ता लखन चौहान ने पिछले दिनों आईजी और एसपी को वायरल ऑडियो के प्रमाण सहित शिकायत की थी. मामले की जांच के बाद प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए थे. आरोपी महिला की जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है.
बता दें कि बीते दिनों उज्जैन में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा था. ऑडियो बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री का था. जिसमें नेत्री उज्जैन भाजयुमो के मंडल उपाध्यक्ष लखन चौहान पर अपशब्दों का उपयोग करते हुए दुर्व्यवहार कर रही थी. बताया जा रहा है कि बीजेपी महिला नेत्री का लखन चौहान से फेसबुक पोस्ट को लेकर विवाद हुआ था.