मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आपसी रंजिश में ढाबा संचालक को लोगों ने पीटा, हथियारों के साथ आमने-सामने आये दोनों पक्ष

उज्जैन के नागदा में ढाबा संचालक की पिटाई के बाद दो पक्ष आमने सामने आ गये, जिसके बाद घटनास्थल के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं. पीड़ित का इलाज चल रहा है.

युवक की पिटाई करते आरोपी.

By

Published : Jun 21, 2019, 12:08 AM IST

उज्जैन। मंडी थाना क्षेत्र के नागदा में ढाबा संचालक की पिटाई के बाद दो पक्ष आमने सामने आ गये. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी निहत्थे युवक पर पाइप और चाकू से हमला करते नजर आ रहे हैं. घटना के बाद से ही शहर का माहौल बिगड़ गया और लोगों ने मंडी थाने का घेराव कर दिया. आरोपियों ने आपसी विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया है.

युवक की लाइव पिटाई.

यह है मामला-

  • आपसी विवाद के चलते ढाबा संचालक को 10 लोगों ने मिलकर पीटा.
  • मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद.
  • घटना के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने, गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव.
  • वारदात के बाद दोनों पक्ष हथियारों के साथ मैदान में निकले.
  • विवाद की स्थिति देखते हुए घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात.
  • पीड़ित का इलाज जारी, बयान के बाद आरोपियों पर दर्ज की जाएगी FIR: पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details