उज्जैन।जिले में चिंतामन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़नगर मार्ग स्थित गंभीर नदी में एक कार रेलिंग तोड़कर नदी में गिर गई. जिससे कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य की खोज लगातार जारी है. रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है.
रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में गिरी कार रेलिंग तोड़ते नदी में समाई कार
दरअसल एक कार लसुबह उज्जैन पहुंची और अनियंत्रित हो गई. गाड़ी बड़नगर मार्ग स्थित गंभीर नदी में रेलिंग तोड़ते हुए जा गिरी. जिसकी सूचना कुछ समय बाद राहगीरों ने पानी में हलचल देख पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और एचटीआरएफ रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंचाया. एसपी, सीएसपी भी मौके पर पहुंचे.
6 घंटे बाद दो शव निकाले गए
करीब 6 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद कार को निकाला गया. जिसमें एक महिला और एक पुरुष की डेथ बॉडी बरामद हुई. वहीं आला अधिकारियों ने ड्राइवर सीट पर किसी के ना होने से एक अन्य व्यक्ति के डूबने की आशंका जताई है. जिसका रेस्क्यू लगातार जारी है.
हालांकि अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सीएसपी वंदना चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि गंभीर नदी बैकवॉटर है. वहां ब्रिज की रेलिंग टूटी है. मौके पर रेस्क्यू टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो एक हुंडई कार निकाली है. जिसमें दो डेड बॉडी अंदर से निकाली गई है. संभवत एक और व्यक्ति होने की इसमें संभावना है, तलाश जारी है. क्योंकि ड्राइवर सीट पर कोई नहीं मिला.