उज्जैन। शादी कार्यक्रम से अपना घर बार चलाने वाले कैटरिंग और टेंट व्यवसायियों समेत अन्य लोगों ने मिलकर वीआईपी रोड पर चक्का जाम करने की कोशिश. साथ ही जमकर प्रदर्शन भी किया. शादी कार्यक्रम में 50 से अधिक लोगों के शामिल नहीं होने के फैसले के खिलाफ ये प्रदर्शन किया गया है. प्रदर्शनकारियों ने शादियों में 300 लोगों की परमिशन देने की मांग की है.
'सन्नाटे' के खिलाफ सड़क पर बैंड पार्टी! समारोह में भीड़ बढ़ाने की मांग - उज्जैन न्यूज
कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, जिसके चलते सरकार ने शादी समारोह में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ कैटरिंग और टेंट व्यवसायियों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.
व्यवसायियों का कहना है कि उनका पिछले साल भी काफी नुकसान हुआ था. इस बार भी यही हालत रहे तो भूखे मरने की नौबत आ जाएगी. सरकार से मांग करते हुए सभी ने कहा की अगर मांगे नहीं मानी गयी तो 19 अप्रैल के बाद आंदोलन किया जाएगा. व्यवसायियों का कहना है की हमने लोन ले रखा है और अब इसकी किश्त भी नहीं चुका पा रहे हैं. ऐसे में क्या सरकार हमारा लोन भरेगी. हालांकि, प्रदर्शन की खबर लगते ही माधव नगर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और मामला शांत कराया.
8 करोड़ से अधिक की बुकिंग सिर्फ उज्जैन में
टेंट व्यवसायी सुमन माली ने बताया की शादी के व्यवसाय से जुड़े सामान की खरीदारी या बुकिंग हो चुकी है. ऐसे में शादी भी धूम धाम से नहीं हो पाएंगी और जो एडवांस दिया वो अलग वापस नहीं मिल रहा है. ऐसे में ग्राहक और व्यवसायी दोनों को ही नुकसान उठाना पड रहा है. कई शादी की बुकिंग रद्द हो चुकी हैं.
शहर में पिछले साल भी अप्रैल-मई में की शादियां रद्द हुई थीं, तब भी इससे जुड़े व्यवसायियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. इस साल भी 22 अप्रैल से शादियां शुरू होगी, जोकि मई तक होंगी. ऐसे में सरकार का ये फैसला व्यवसायियों को लिए मुसीबत बन गया है.