उज्जैन। जिले में आगर रोड की हालत बद से बदतर हो चुकी है. जिसके चलते राघवी थाना क्षेत्र के परिमाता में रविवार की शाम तेज गति से आ रही बोलेरो सड़क से नीचे एक गड्ढे में जा गिरी. हादसे में गाड़ी में सवार 8 लोग घायल हो गए. इन्हें डायल 100 और 108 की मदद से घट्टिया उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां से उन्हें तीन घायलों को उज्जैन जिला अस्पताल और चार को माधवनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
सड़क के नीचे गड्ढे में गिरी गाड़ी, हादसे में 8 लोग घायल - MPRDC
उज्जैन के राघवी थाना क्षेत्र के परिमाता में तेज गति से आ रही चारपहिया गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरी, जिसमें 8 लोग घायल हो गए.
हादसे में 8 लोग घायल
उज्जैन-आगर रोड जर्जर हो जाने के कारण यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं. एमपीआरडीसी सड़क पर पैच वर्क तो कर रही है, लेकिन वह गुणवत्ताविहीन है. बावजूद इसके प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.