मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Psychological effects की वजह से हो रही है मौतें- भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया

एमपी में मरीजों की मौत के आकड़े के सवाल पर बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा, मौत पर कुछ तो साइकोलॉजिकल का फर्क पड़ रहा है.

BJP MP Anil Ferozia
भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया

By

Published : Apr 14, 2021, 10:48 PM IST

उज्जैन। कोरोना संक्रमित मरीजों और संदिग्धों मरीजों की लगातार हो रही मौत के बाद, बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया का बेतुका बयान सामने आया है. ये बयान तब सामने आया जब आज बृहस्पति भवन में कोरोना से निपटने और शहर में अस्पतालों में मरीजों की सुविधा के लिए क्राइसेस मैनजमेंट की मीटिंग रखी गयी थी. ऐसे में उज्जैन शहर में लगातार बढ़ रही, मरीजों की मौत के आकड़े के सवाल पर अनिल फिरोजिया ने कहा, कुछ तो साइकोलॉजिकल का फर्क पड़ रहा है. आदमी घर में रहता है, छींक हुई, खासी आयी तो उसके दिमाग में आ जाता है. साइकोलॉजिकल बीमार भी लोग हो रहे हैं. साइकोलॉजिकल अटैक भी आ जाते हैं. लॉकडाउन में हमने भी अनुभव किया है ये साइकोलॉजिकल हो रहा है.

साइकोलॉजिकल इफेक्ट की वजह से हो रही है मौतें- भाजपा सांसद

भाजपा सांसद का बेतुका बयान

सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि कुछ तो साइकोलॉजिकल भी फर्क पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हमने लोगों से कहा है कि डरने की नहीं लड़ने की जरुरत है. खासी बुखार होने पर टेस्ट कराएं. अप्रैल के 11 दिनों की बात करें तो 1759 मरीज मिले हैं लेकिन पिछले साल जब कोरोना की शुरूवात हुई तब ये आंकड़ा बहुत काम था. अप्रैल 2020 में एक दिन में अधिकतम संक्रमित 19 मरीज मिले थे लेकिन अप्रैल 2021 में एक दिन में अधिकतम संक्रमितों मिलने आंकड़ा 317 तक पहुंच चुका है.

MP में कोरोना से मरने वालों की संख्या 50 पार, एक दिन में 9720 न्यू केसेस

पांच दिन में तीन बार बदले निर्णय

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की अधिकारियों के साथ क्राइसेस मैनजमेंट की बैठक, 5 दिनों के अंतराल में तीन बार हो चुकी है. इन पांच दिनों में तीन बार निर्णय बदलना पड़े हैं. इस तरह बार-बार निर्णय बदलने से आम लोगों परेशानियों का सामान करना पड़ता है. आज हुई बैठक में फिर निर्णय बदलकर किराना गैस सब्जी पेट्रोल पम्प आदि के लिए छूट का समय सुबह 8 से 12 तक का कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details