उज्जैन। कोरोना संक्रमित मरीजों और संदिग्धों मरीजों की लगातार हो रही मौत के बाद, बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया का बेतुका बयान सामने आया है. ये बयान तब सामने आया जब आज बृहस्पति भवन में कोरोना से निपटने और शहर में अस्पतालों में मरीजों की सुविधा के लिए क्राइसेस मैनजमेंट की मीटिंग रखी गयी थी. ऐसे में उज्जैन शहर में लगातार बढ़ रही, मरीजों की मौत के आकड़े के सवाल पर अनिल फिरोजिया ने कहा, कुछ तो साइकोलॉजिकल का फर्क पड़ रहा है. आदमी घर में रहता है, छींक हुई, खासी आयी तो उसके दिमाग में आ जाता है. साइकोलॉजिकल बीमार भी लोग हो रहे हैं. साइकोलॉजिकल अटैक भी आ जाते हैं. लॉकडाउन में हमने भी अनुभव किया है ये साइकोलॉजिकल हो रहा है.
भाजपा सांसद का बेतुका बयान
सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि कुछ तो साइकोलॉजिकल भी फर्क पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हमने लोगों से कहा है कि डरने की नहीं लड़ने की जरुरत है. खासी बुखार होने पर टेस्ट कराएं. अप्रैल के 11 दिनों की बात करें तो 1759 मरीज मिले हैं लेकिन पिछले साल जब कोरोना की शुरूवात हुई तब ये आंकड़ा बहुत काम था. अप्रैल 2020 में एक दिन में अधिकतम संक्रमित 19 मरीज मिले थे लेकिन अप्रैल 2021 में एक दिन में अधिकतम संक्रमितों मिलने आंकड़ा 317 तक पहुंच चुका है.