मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल ऑफिसर को BJP नेता ने दी जान से मारने की धमकी

उज्जैन जिला चिकित्सालय में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर को बीजेपी नेता ने जान से मारने की धमकी दे डाली. मामले की जानकारी लगते ही एसपी ने जांच कर सख्त कार्रवाई की बात कही है.

ujjain district hospital
उज्जैन जिला चिकित्सालय

By

Published : Feb 5, 2021, 3:43 PM IST

उज्जैन। जिला चिकित्सालय में कभी चलती लिफ्ट का अचानक रुक जाना, कभी दाल में इल्ली निकल जाना तो आम बात है, लेकिन हाल ही में सिविल सर्जन की सांठगांठ और नेता के दबाव में काम करने का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता मेडिकल ऑफिसर दीपक शर्मा ने भाजपा नेता राजेश बोराना पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने दाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी. हालांकि, ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसके आधार पर जांच पड़ताल शुरू क दी गई है.

ये है पूरा मामला

मेडिकल ऑफिसर दीपक शर्मा ने भाजपा नेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने जिला अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के पद पर 7 महीने पूर्व ज्वाइन किया था. कल मेरी नाइट ड्यूटी थी. रात 9 बजे से सुबह 9 बजे के बीच राजेश बोराना नाम के व्यक्ति ने मुझसे आग्रह किया कि आपको विधायक एवं पूर्व मंत्री पारस जैन के घर जाकर उनकी माताजी का चेकअप करना है, लेकिन मैंने जाने से मना कर दिया, तो वह मुझ पर दबाव बनाने लगे. उन्होंने सिविल सर्जन को कॉल कर मेरी बात करवाई, तो सिविल सर्जन ने मुझे जाने को कहा, लेकिन मैंने मना कर कॉल काट दिया. इसके बाद राजेश बोराना ने मुझ पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया. उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि आप को जान से मार देंगे. ये धमकी तब दी गई, जब अस्पताल में केवल 2 कंपाउंडर और एक ड्रेसर था, लेकिन सिविल सर्जन के दबाव के कारण मेरे साथ कोई नहीं आया.

बीजेपी नेता ने दी जान से मारने की धमकी
इस पूरे मामले में एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि हमारे पास एक आवेदन आया है, जिसकी हम जांच करवा रहे हैं. अगर जांच में डॉक्टर की शिकायत सही पाई गई, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details