मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन में पिछड़ा ग्रामीण क्षेत्र, 567 में 50 लोगों को ही लगा टीका - अवनी कोठारी

उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्र घट्टिया में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर रुझान नहीं है. यहां 576 लोगों में से 50 लोगों को ही कोरोना का टीका लगा है.

Backward Rural Area in Corona Vaccination
कोरोना वैक्सीनेशन में पिछड़ा ग्रामीण क्षेत्र

By

Published : May 27, 2021, 11:34 AM IST

उज्जैन।सरकार कोविड की महामारी को खत्म करने में हर वक्त तत्पर नजर आ रही है, वहीं उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील में भी 18 वर्ष से अधिक के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन सरकार ने वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया है, वो ग्रामीणों के गले से नीचे नहीं उतर रहा, क्योंकि चार सत्र में 567 लोगों में से महज 50 लोगों को ही वैक्सीन लगी है. ज्यादातर दूसरे जिलों से यहां पहुंच रहे हैं.

कोरोना वैक्सीनेशन में पिछड़ा ग्रामीण क्षेत्र

वैक्सीनेशनः दूसरे डोज के लिए 10 किमी की दूरी, ग्रामीण नहीं कर पा रहे पूरी

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता की कमी के चलते लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक नहीं करा पा रहे हैं, वहीं उज्जैन से वैक्सीन लगवाने घट्टिया पहुंची अवनी कोठारी ने बताया कि 3 दिनों से ट्राय कर रही हूं, तब जाकर नम्बर आया है, वहीं अवनी कोठारी ने सभी युवाओं से अपील की है, कि वैक्सीन जरूर लगवाए ताकि हम इस कोरोना जैसी महामारी से बच सके साथ ही प्रशासन का सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details