उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है, शिव नवरात्रि के 6वें दिन बाबा महाकाल मन महेश के रूप में भक्तों को दर्शन दिए. माना जाता है कि भगवान शिव के इस रूप के दर्शन करने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
शिव नवरात्रि के 6वें दिन बाबा महाकाल मन महेश रूप में भक्तों को दिए दर्शन - mahakaleshwar temple
12 ज्योतिर्लिंग में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आज शिव नवरात्रि के 6वें दिन भगवान शिव का मन महेश के रूप में सिंगार किया गया.
महाकाल का विशेष सिंगार
बाबा महाकाल के दर्शन पाकर श्रद्धालु अभिभूत हुए, महाकाल मंदिर के पुजारी के अनुसार मन महेश का जो रूप होता है, वह मन को मोह लेता है. इसी के साथ ही मन महेश के सिंगार में पोशाक बदली जाती है. चांदी के बाजूबंद से लेकर अन्य आभूषण बदले जाते हैं, जिसमें अलग-अलग तरह के कपड़े जैसे धोती सहित शोला भी चढ़ाया जाता है.
मान्यता है कि मन महेश के दर्शन करने से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
Last Updated : Feb 18, 2020, 8:49 PM IST