मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाबा महाकाल मंदिर को विस्तार देने के लिए 500 करोड़ रुपए की मंजूरी

स्मार्ट सिटी विकास प्रधिकरण और महाकाल मंदिर के संयुक्त कार्य को लेकर बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें 500 करोड़ रुपए की कार्य योजना को मंजूरी दी गई.

Mahakal Temple
महाकाल मंदिर

By

Published : Jan 20, 2021, 8:06 AM IST

उज्जैन। स्मार्ट सिटी विकास प्रधिकरण और बाबा महाकाल मंदिर के संयुक्त कार्य को लेकर बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह और पूर्व संभागायुक्त कुमार शर्मा के साथ पुजारी व पुरोहित मौजूद रहे. प्रवचन हाल में बैठक का आयोजन किया गया. विकास योजना पर अधिकारी वीडियो का प्रदर्शन कर कलेक्टर ने कहा कि यह एक निरंतर प्रक्रिया है, जिसमें पूर्व के सुझाव को भी शामिल किया गया है. वहीं पूर्व संभागायुक्त ने भी सभी से निसंकोच विचार रखने को कहा.

  • पुजारियों और पुरोहितों ने रखी अपनी बातें

महाकाल मंदिर के महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरी जी महाराज ने कहा कि विकास कार्य के साथ ही आधुनिकता के पहले आध्यात्मिकता की प्राथमिकता सदैव बनी रहे. यह सुनिश्चित हो कि तप-जप व अध्यात्म के स्थल की अक्षुणता शाश्वत बानी रहे. श्रद्धालुओं की पूजन, आवश्यकताएं, यज्ञ, हवन, पूजन स्थल समीप रखे. नैवेद्य, ब्राह्मभोज, धार्मिक कार्यक्रम, श्रावण, महाशिवरात्रि उत्सव आदि की प्राथमिकता रहे. पुजारी व पुरोहित की परंपरागत व्यवस्थाएं बैठक, अभिषेक स्थल बढ़ाने के सुझाव रखे.

  • 500 करोड़ रुपए की योजना

कलेक्टर ने बताया कि पहले ही बहुत से सुझाव सम्मिलित कर लिए गए हैं. वह इन सभी बातों को सम्मिलित किया जा रहा है. महंत और पुजारियों ने योजनाओं में पूर्णता तन मन धन से सहयोग का वचन दिया है. पूर्व कमिश्नर आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि सभी का सहयोग मिला तो 500 करोड़ रुपए की योजना को पूर्णता तक पहुंचाने में समय नहीं लगेगा. उन्होंने शीघ्र जन सहयोग हेतु ब्लॉक वॉर योजना बनाने को कहा है. बैठक में नगर निगम आयुक्त से क्षितिज सिंगल, स्मार्ट सिटी सीओ जितेंद्र सिंह चौहान, एडीएम महाकाल मंदिर प्रशासक नरेंद्र सूर्यवंशी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details