उज्जैन। आज सावन का पहला सोमवार है, बाबा महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे. इससे पहले बाबा महाकाल की सवारी परंपरागत मार्ग से निकलती थी, लेकिन इस बार कोरोना के चलते श्रद्धालुओं को सवारी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसको देखते हुए इस बार सवारी का मार्ग छोटा कर दिया है और महाकाल की सवारी के दर्शन श्रद्धालु घर बैठे सोशल मीडिया और टीवी चैनल के माध्यम से लाइव प्रसारण से कर सकेंगे.
बाबा महाकाल की सवारी पर कोरोना का असर, श्रद्धालुओं को ऑनलाइन देंगे दर्शन - बाबा महाकाल के ऑनलाइन दर्शन
घर बैठे श्रद्धालु बाबा महाकाल की सवारी का सीधा प्रसारण देख सकेंगे. बाबा महाकाल के दर्शन शिवभक्त सुबह 5.30 बजे से रात 9 बजे तक कर सकेंगे.
महाकाल प्रबंधन समिति की ओर से श्रद्धालु घर में रहकर ही बाबा महाकाल की सवारी के दर्शन सोशल मीडिया, महाकालेश्वर मंदिर ऐप, टि्वटर हैंडल और टीवी चैनलों के माध्यम से घर बैठे लाइव कर सकेंगे. सावन के पहले सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी निकलती है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण परंपरागत निकलने वाली सवारी का मार्ग छोटा कर दिया है. महाकाल की सवारी सभा मंडप में पूजन- अभिषेक के बाद बड़े गणेश होते हुए, हरसिद्धि श्रद्धा आश्रम से शिप्रा नदी पहुंचेगी. वहां पर मां शिप्रा के जल से बाबा महाकाल की पालकी का पूजन अभिषेक होगा. इसके बाद रामानुज कोट होते हुए, हरसिद्धि बड़े गणेश मंदिर से महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी. इसके लिए प्रशासन ने अलग-अलग जगह कैमरा लगाए हैं और कंट्रोल रूम स्थापित किया है. जिसके माध्यम से घर बैठे श्रद्धालुओं को महाकाल की सवारी के सीधे दर्शन हो सकेंगे.