मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैनः रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, मतदान के लिए किया गया जागरूक

महिला एवं बाल विकास विभाग ने कालिदास अकादमी में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया. यहां छात्राओं ने लोगों को रंगोली के माध्यम से मतदान करने के लिए जागरूक किया.

रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Mar 28, 2019, 3:41 AM IST

Updated : Mar 28, 2019, 10:56 AM IST

उज्जैन। मतदाता जागरूकता के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने कालिदास अकादमी में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें बड़ी संख्या में छात्राओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया. इन्होंने लोगों को रंगोली के माध्यम से मतदान करने के लिए जागरूक किया और लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की.

कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी साबिर अहमद सिद्दिकी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 85 से अधिक बालिकाएं और महिलाओं ने भाग लिया था. रंगोली के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. उन्होंने कहा कि चुनाव में एक-एक वोट कीमती होता है, इसलिए हर नागरिक को वोट करना चाहिए.

रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

परियोजना अधिकारी ने कहा कि मतदान एक गंभीर विषय है. यही वजह है कि इस तरह के अभियान चलाकर लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में ओपन फॉर ऑल की तर्ज पर दिव्यांगों को मतदान करने के लिए प्रेरणादायक रंगोली बनाई गई थी. वहीं शहर के नवविवाहित जोड़ों के नाम भी वोटर लिस्ट में जुड़वाए गए, ताकि वे चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर सकें.

Last Updated : Mar 28, 2019, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details