उज्जैन। नगर की अंबर कॉलोनी में कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति पाए जाने के कारण इस क्षेत्र को कंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया था. पिछले 31 मार्च को अम्बर कॉलोनी को कंटोनमेंट एरिया घोषित करने के बाद से यहां पर कोई भी नया कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति नहीं मिला, जिसके बाद से इस क्षेत्र को कंटोनमेंट एरिया से मुक्त घोषित कर दिया गया है.
उज्जैन के अंबर कॉलोनी को किया गया कंटोनमेंट एरिया से मुक्त
उज्जैन के अम्बर कॉलोनी को कंटोनमेंट एरिया घोषित करने के बाद से यहां पर कोई भी नया कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति नहीं मिला है. जिसकी वजह से इस क्षेत्र को कंटोनमेंट एरिया से मुक्त घोषित कर दिया गया है.
एडीएम आरपी तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रुपेश द्विवेदी ने अम्बर कॉलोनी जाकर यहां लगाए गए बेरिकेड्स हटावा दिए, उन्होंने आमजन को ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से सूचित किया कि ये क्षेत्र अब कंटोनमेंट एरिया नहीं रहा है. लेकिन यहां पर कर्फ्यू और लॉकडाउन पूरी तरह जारी रहेगा.
जिसके बाद रहवासियों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत करते हुए तालिया बजाईं और फूल बरसाते हुए उनका अभिनदंन किया. बता दें कि टीआई यशवंत पाल की मौत अम्बर कॉलोनी में ड्यूटी करने के दौरान ही हुई थी.