उज्जैन।मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के तत्वाधान में हर साल 7 दिवसीय राष्ट्रीय समारोह का आयोजन किया जाता था, जो इस बार कोरोना की वजह से तीन दिवसीय का हो गया. शुभारंभ के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर शामिल हुई थी. वहीं समापन समारोह में मंत्री मोहन यादव ने दिग्विजय सिंह के लव जिहाद वाले मामले में हस्तक्षेप करने को लेकर तंज कसा.
उज्जैन: अखिल भारतीय कालिदास समारोह का समापन, मंत्री मोहन यादव और उषा ठाकुर रहे मौजूद - उच्च शिक्षा मंत्री मनोज यादव
उज्जैन जिले में आज अखिल भारतीय कालिदास समारोह का समापन हुआ, जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर शामिल हुई.
पढ़े:उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के बिगड़े बोल, अधिकारी गलत करें तो जूता दो !
कैबिनेट मंत्री मोहन यादव ने क्या कहा ?
कैबिनेट मंत्री मोहन यादव ने कहा कि आज महाकवि कालिदास समारोह का आयोजन संपन्न हुआ. इस बात की मुझे खुशी है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांस्कृतिक मंत्री की वजह से हमारी यह परंपरा छूटी नहीं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगली बार जब कार्यक्रम होगा तो विक्रम विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी के लिए राशि 4 गुना बढ़ा दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम होता है, जिसकी परंपरा और सम्मान कायम रखने के लिए हम कोशिश कर रहे हैं.
इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री मनोज यादव ने दिग्विजय सिंह द्वारा लव जिहाद के मामले में हस्तक्षेप को लेकर कहा कि 'दिग्विजय सिंह की मानसिकता विभाजन करने वाली है. उनके मुंह से कोई टिप्पणी आती है, तो मैं इसे अनूठी बात नहीं मानता. वह तो हिंदुओं के लिए भी आतंकवादी शब्द ले आए थे, जिस पर कोर्ट ने फटकार लगाई थी. मैं महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें सद्बुद्धि आए.