नीमच। मनासा में शासकीय जमीनों पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है, शहर में कई जगहों पर अवैध कब्जा हटाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को इसी कड़ी में मनासा-हांसपुर रोड़ पर अतिक्रमण हटाकर सरकारी जमीन भू-माफिया से मुक्त कराई गई.
भू-माफिया के खिलाफ प्रशासन सख्त, करोड़ों की सरकारी जमीन को कराया खाली - मनासा
प्रदेश में लगातार भू-माफिया पर कार्रवाई की जा रही है, जिस पर स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए करोड़ों की जमीन को मुक्त कराया है.12ै3
मनासा में अतिक्रमण हटाने की मुहिम ने पकड़ी रफ़्तार
मनासा में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत तहसीलदार, एसडीओपी, एसडीएम की अगुवाई में मनासा-हांसपुर रोड किनारे स्थित मूंदड़ा पेट्रोल पम्प के कब्जे से करोड़ों रूपए कीमत की सरकारी जमीन को मुक्त कराया, वहीं दूसरी ओर मनासा के सावन कुंड गांव में दबंगों ने शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था, जिसकी जानकारी लगते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा, जहां अतिक्रमणकारियों की लिस्ट बनाई गई है, अब देखना होगा कि इस सरकारी काम में कितना समय लगता है.
Last Updated : Dec 31, 2019, 11:21 AM IST